भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्‍मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में बड़ा सम्मान हासिल कर लिया है।
मंधाना को विजडन लीडिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। स्टार महिला खिलाड़ी को पहली बार इस सम्मान से नवाजा गया है। गौरतलब है कि स्‍मृति मंधाना ने पिछले साल बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2018 में उन्होंने वनडे और टी-20 क्रिकेट को मिलाकर कुल 1,291 रन बनाए थे।

22 साल की मंधाना वर्तमान में वनडे और टी-20 बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहले और तीसरे नंबर पर हैं। वर्ष 2018 में मंधाना ने 66.90 की औसत से 12 वनडे में कुल 669 रन बनाए। वही 25 टी-20 मैच में मंधाना 130.67 की स्‍ट्राइक रेट से 622 रन बनाने में सफल रही थी।

पिछले साल मंधाना इंग्‍लैंड में आयोजित की गई सुपर लीग टी-20 प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्‍लेबाज थीं। उन्‍होंने 10 मैच में 421 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया की इस बेहतरीन बल्लेबाज को पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना था।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment