भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही एक टीवी सीरीज में नज़र आने वाले हैं, जिसमें वह सेना के पुरस्कृत अधिकारीयों की कहानियां सुनाएंगे. स्टूडियोनेक्स्ट जल्द ही माही के सहयोग से यह टीवी सीरीज शुरू करने वाला है. बता दें कि धोनी आर्मी टेरिटोरियल में पैराशूट रेजिमेंट में एक लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, “धोनी अपने शो में बहादुर परमवीर चक्र और अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की कहानियां सुनाएंगे. शो में सेना के अधिकारियों की आकर्षक कहानियां और विशेष सामग्री होगी. टीवी सीरीज सैन्य अधिकारियों की निजी कहानियों को बताएगी क्योंकि धोनी अपने शो के माध्यम से देश की सेवा करने वाले वीर जवानों को सूर्खियों में लाना चाहते हैं.” फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट को तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.

गौरतलब है कि धोनी इस साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया की नीली जर्सी में नज़र नहीं आए हैं. तब से उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. धोनी दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.

माही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे या फिर वह मैदान पर वापसी करेंगे? अगर वापसी करेंगे तो आखिर कब और संन्यास लेंगे तो कब? ये सवाल इन दिनों भारतीय क्रिकेट में खूब चर्चा में है. हर कोई उनके भविष्य को लेकर बातें कर रहा है.

Leave a comment