दक्षिण अफ़्रीकी टीम के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईसीसी के आगामी मेजर टूर्नामेंट को लेकर कहा कि विश्व कप खेलना ही उनके लिए सब कुछ नहीं है.
बताते चलें कि 22 वर्षीय लुंगी एंगिडी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें घुटने में चोट आई थी, जिसके बाद वो काफी समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे, लेकिन अब वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते नज़र आ रहे हैं.
युवा गेंदबाज ने कहा, “विश्व कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे में ज़रूर खेलना चाहूंगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये मेरे लिए सब कुछ है.”
उन्होंने कहा, “मैं अपने क्रिकेट करियर को काफी लंबा ले जाने का प्रयास करूंगा. अब मैं वापस आ गया हूं और खेलने लगा हूं. मुझे फील्ड पर वापस लौटकर अच्छा लग रहा है. अफ्रीकी तेज गेंदबाज के अनुसार उन्हें गेंदबाजी करना और क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है.
उल्लेखनीय है कि लुंगी एंगिडी ने पिछले साल सेंचुरियन टेस्ट में पदार्पण करते हुए भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को पगबाधा आउट किया था.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें