kohli and snake
मौजूदा समय में कई देशों में घरेलू क्रिकेट लीग खेली जा रही है. ऐसे में खिलाड़ियों को अलग-अलग लीग में खेलने का मौका मिल रहा है.

मौजूदा समय में कई देशों में घरेलू क्रिकेट लीग खेली जा रही है. ऐसे में खिलाड़ियों को अलग-अलग लीग में खेलने का मौका मिल रहा है. फिलहाल, लंका प्रीमियर लीग (LPL) में मैदान में सांप घुसने की दो घटनाएं हो चुकी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले इसुरु उदाना ने, जब सांप देखा तो डर गए. इसुरु उदाना वर्तमान में लंका प्रीमियर लीग में लव कैंडी के लिए खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट का 15वां मैच जाफना किंग्स और लव कैंडी के बीच शुरू हुआ, जब ये मैच चल रहा था तो सापा ने एंट्री की, जैसे ही कैमरामैन की नजर बाउंड्री के पार सांप पर पड़ती है, तो कैमरामैन कैमरा छोड़कर भाग गया. अब इस प्रतियोगिता का दूसरा वीडियो सामने आया है. इसमें सांप मैदान में घूमते नजर आ रहे हैं.

Also Read: | जियो की ‘यॉर्कर’ पर हॉटस्टार ‘क्लीन बोल्ड’, IPL नहीं होने से तीन महीने में बड़ा नुकसान!

जाफना किंग्स के खिलाफ मैच में लव कैंडी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और जीत के लिए 179 रनों की चुनौती दी. विजयी चुनौती से निपटने के लिए जाफना की टीम मैदान में उतरी, तब उदाना फील्डिंग करने के लिए उनकी जगह पर जा रहे थे, लेकिन वापस जाते समय उन्हें अपने पैरों के पास एक सांप दिखाई दिया.

Also Read: | Rinku Singh can be Team India’s permanent finisher: Former player backs KKR batter

जाफना की टीम कैंडी टीम की चुनौती का सामना नहीं कर सकी. उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. कैंडी टीम 8 रन से विजयी रही. इस मैच में उदाना ने 4 ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट लिया. लंका प्रीमियर लीग में यह इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले सांप ने गॉल टाइटंस और दांबुला के बीच खेले गए मैच में एंट्री की थी.