टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि अगले कुछ वनडे मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। श्रीधर के मुताबिक टीम प्रबंधन चाहता है कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट रहें।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे से ठीक पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्रीधर ने कहा,” जीत ऐसी आदत है जिसे आप हमेशा जारी रखना चाहते हैं और जोश को कम नहीं होने देना चाहते, लेकिन हमें रिजर्व खिलाड़ियों को भी मैच खेलने का मौका देना होगा क्योंकि विश्व कप से पहले अब कुछ ही मैच बचे हैं।

श्रीधर ने कहा, ‘‘हम विश्व कप के लिए जाने से पहले ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां मुख्य प्लेइंग इलेवन खेलती रहे और विश्व कप में जब अचानक अहम मैच खेलना हो तो रिजर्व खिलाड़ी मैच खेलने का पूरा समय नहीं मिलने के कारण इसके लिए तैयार नहीं हों। मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन भी इस बारे में गंभीरता से सोच रहा है।”

टीम इंडिया की क्षमता के बारे में पूछे गए सवाल पर श्रीधर ने कहा, ”भारत की बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है लेकिन अब गेंदबाजों ने भी सही समय पर विकेट लेना शुरू कर दिया है। वे भुवी और शमी हो या लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सभी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a comment