LIVE हेल्लो! नमस्कार!…… स्वागत है आपका क्रिकटुडे की लाइव ब्लॉग में….आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है। नीलामी के पहले और दूसरे दिन कई खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदा गया, जबकि भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा। वहीं, दूसरे दिन नीलामी के आखिरी राउंड में ह्यू एडमीड्स ने वापसी की, जो पहले दिन अचानक बेहोश हो गए थे और उनके बाद ऑक्शन का कार्यभार चारू शर्मा ने संभाला था।
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और जोफ्रा आर्चर को इस नीलामी में मोटी रकम में खरीदा है। इसके अलावा उन्होंने सिंगापुर के टिम डेविड पर 8 करोड़ 25 लाख की मोटी रकम खर्च की है। पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने लियम लिविंगस्टोन, ओडीन स्मिथ पर जमकर पैसा बहाया है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रूपए में खरीदा। सीएसके ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपए में खरीदा। इन खिलाड़ियों के अलावा कई और प्लेयर्स ने खूब पैसा बटोरा है। इस नीलामी में 600 खिलाड़ियों में से कुल 204 खिलाड़ी बिके, जबकि 396 प्लेयर्स अनसोल्ड रहे।