राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन ने गुरूवार को कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट का स्तर एक ही जैसा है. BBC पर बातचीत के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटर ने माना कि पाकिस्तान के टी20 लीग का स्तर बहुत हद्द तक आईपीएल जैसा ही है.

लियाम, बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए और पीएसएल में पेशावर जालमी के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा, “प्रशंसक, खिलाड़ी और समर्थक सभी क्रिकेट जीते और सांस लेते हैं, जो पीएसएल और आईपीएल को दूसरों से अलग करता है.” उन्होंने आगे कहा, “उन जगहों पर खेलना बहुत अच्छा था, जहां कुछ समय के लिए लाइव क्रिकेट नहीं देखा गया था, जैसे कि मुल्तान, जहां का माहौल अविश्वसनीय था.”

पेशावर जालमी के लिए खेलने वाले लियाम ने बताया, “स्टेडियम (मुल्तान) में करीब 30000 की क्षमता है, लेकिन वहां पर 50000 के करीब दर्शक मौजूद थे. वे मैदान पर कुछ भी होने पर खुश होते हैं और किसी एक टीम का समर्थन नहीं करते हैं.”

लिविंगस्टोन आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले सीजन में चार मुकाबले खेले थे. उन्हें रॉयल्स ने नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था.

Leave a comment