टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है। पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भले ही बेहतर प्रदर्शन किया हो, लेकिन सीमित ओवर की क्रिकेट में अभी तक को अपने प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्होंने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की थी।

सीमित ओवर की क्रिकेट में विफल रहने के चलते है अब दिग्गजों को भी इस बात का आभास होने लगा है कि पंत का विश्व कप की टीम में चुने जाना बेहद ही मुश्किल है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने 2019 विश्व कप को देखते हुए अपनी संभावित एकादश चुनी है। इन दोनों ही दिग्गजों ने अपनी टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है।

लक्ष्मण का मानना है कि विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट हैं और मैं इसमे युवा खिलाड़ियों की जगह अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दूंगा। वहीं गौतम गंभीर ने अपनी टीम में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह दी है। गंभीर का मानना है कि अश्विन इंग्लैंड की कंडीशन में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

हाल ही में सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमे उन्होंने भी कहा था कि विश्व कप की टीम में पंत के चुने जाने पर उन्हें संदेह है।

Leave a comment