रिश्तों में आई तल्खियों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। आईसीसी के टूर्नामेंट में ही दोनों देशों का मुकाबला देखने को मिलता है। भारत -पाक का मैच दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो रहा हो फैन्स का उत्साह देखते ही बनता है। फैन्स को हमेशा ही भारत-पाक मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन आईसीसी के नए ऐलान से दोनों ही देश के क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा है। दरअसल आईसीसी ने साल 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इस शेड्यूल में चौंकाने वाली बात यह है कि काफी समय बाद भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में नहीं हैं। पिछले काफी समय से आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता रहा है। जिससे दोनों के बीच मुकाबला होना पहले से तय होता था,लेकिन इस बार आईसीसी ने ऐसा नहीं किया है। हालांकि नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो सकता है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम नॉटआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करती है।

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार प्रदर्शन करने वाली विराट सेना ने न्यूजीलैंड में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। पांच वनडे मैच की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस सीरीज में जिस भारतीय खिलाड़ी ने अब तक सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है वह हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी।

सीरीज में अब तक लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके शमी ने तीसरे वनडे में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले शमी मैच के बाद चहल टीवी के मेहमान बनें,जहां शो के होस्ट उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने एक दिलचस्प खुलासा किया। चहल ने दर्शकों से शमी का परिचय कराते हुए उन्हें लाला जी कहकर पुकारा। यानी शमी को टीम इंडिया में साथी खिलाड़ी उन्हें लाला जी के नाम से पुकारते हैं।

चहल ने जब बेहतरीन प्रदर्शन करने के राज के बारे में पूछा तब शमी ने कहा,” हम अभ्यास सत्र में काफी मेहनत करते हैं,जिसका फायदा हमें मैच में मिलता है। हमारे ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल भी हमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।”शमी ने साथ ही वादा किया कि वह चहल टीवी को प्रमोट करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

आप भी देखें चहल टीवी पर शिरकत करने वाले मोहम्मद शमी का युजवेंद्र चहल के साथ वायरल हुआ वीडियो

शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे, लेकिन अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर अब उन्होंने वनडे टीम में भी जगह बना ली है।

Leave a comment