बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से पराजित कर मौजूदा आईपीएल संस्करण में अपनी चौथी जीत हासिल की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल (100*) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

बता दें कि मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली, वहीं मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ये एक बचाव करने लायक स्‍कोर था.

अश्विन ने कहा, “ये एक बचाव करने लायक स्कोर था. हालांकि हमने पूरी तरह से अच्छी गेंदबाजी नहीं की. मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की और हमारी स्थिति बीच के ओवरों में अच्‍छी थी. मैं समझता हूं कि बहुत ओस होने पर ऐसा हो सकता है.”

उन्होंने कहा, “सैम पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. यह आईपीएल में उनके लिए एक तरह का अनुभव है. वह मैच दर मैच बेहतर होंगे. कभी-कभी ओस के साथ आप यॉर्कर को याद कर सकते हैं.”

बता दें कि पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंबई के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि आईपीएल 12 में पहली हैट्रिक चटकाने वाले सैम करन ने अपने चार ओवरों में 54 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment