मुंबई इंडियंस के स्‍टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को बॉलीवुड में काम करने का ऑफर मिला है। यह ऑफर उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने दिया है।

दरअसल क्रुणाल पांड्या ने बॉलीवुड स्टार को उनके जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने अजय के साथ अपनी एक फोटो को भी शेयर किया है। कैप्शन में क्रुणाल पांड्या ने लिखा है,”’सिंघम सुपरस्‍टार और मेरे हमशक्‍ल आपको जन्‍मदिन की बधाई मेरे प्रिय कलाकार अजय देवगन।”

अजय देवगन वैसे तो सोशल मीडिया पर ज्‍यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उन्‍होंने क्रुणाल के ट्वीट का जवाब दिया। उन्‍होंने मजेदार अंदाज में लिखा, ”धन्‍यवाद क्रुणाल एक डबल रोल की फिल्‍म साथ में करते हैं! इसके बाद क्रुणाल ने भी अजय को फिर से जवाब दिया।

उन्‍होंने फिल्‍म में काम करने के प्‍लान को पसंद किया लेकिन क्रुणाल ने इसके लिए एक शर्त रखी। उन्‍होंने कहा कि अगर अजय देवगन उनकी आईपीएल टीम को चीयर करने आएंगे तो वे फिल्‍म कर सकते हैं।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment

Cancel reply