भारतीय टीम को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. आखिरी साल वह बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे, लेकिन इस वर्ष उन्होंने रनों का अंबार लागाया.

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में पटखनी दी थी.

हाल ही में युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है. कुलदीप ने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि हमारी टीम में एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी है.

बकौल कुलदीप, “’धोनी के पास बहुत अनुभव है और वह हमें खेल की बारीकियां बताते रहते हैं. माही भाई एक तरह से मैच की दिशा को बदल देते हैं. हम खुशकिस्‍मत हैं कि वे भारतीय टीम में हैं.”

उन्होंने कहा, “वे जिस तेजी से स्‍टंप बिखरते हैं, वह बेहद असाधारण है. ईमानदार से कहूं तो मैंने विकेट के पीछे इतनी तेजी से स्टंपिंग करते हुए अब तक किसी को नहीं देखा है.”

Leave a comment