dhoni-kuldeep-crictoday
कुलदीप को सताई धोनी की याद.

टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव फिलहाल खराब दौर से गुज़र रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने केवल एक ही विकेट हासिल किया था. इतना ही नहीं कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल जून में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद विराट सेना को अंग्रेजों के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

ऐसे में बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पूर्व कप्तान एमएस धोनी की सलाह को मिस करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब से माही ने संन्यास लिया है, तब से वे और युजवेंद्र चहल एक साथ नहीं खेले हैं.

कुलदीप यादव ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में कहा, “मुझे .उनकी सलाह की काफी कमी महसूस होती है. उनके पास काफी अनुभव था. वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे. लगातार बताते रहते थे. हमें उनके अनुभव की कमी खलती है. अब उनकी जगह पर ऋषभ हैं. वह, जितना खेलेंगे भविष्य में वह हमें उतनी सलाह दे पाएंगे. मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर की जरूरत होती है, जो दूसरे छोर से रेस्पॉन्स कर सके.”

उन्होंने आगे कहा, “जब माही भाई खेलते थे, मैं और चहल साथ खेल रहे थे, जब से माही भाई ने खेलना छोड़ा, तब से चहल और मैं साथ नहीं खेले. माही भाई के जाने के बाद मैंने कम बहुत मुकाबले खेले हैं.”

गौरतलब है कि टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने पिछले साल अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि, उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा.

Leave a comment