टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप ने तीनों ही फॉर्मेंट में खुद को साबित भी किया है। जो भी हो कुलदीप यादव ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और अपने समय के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज रहे शेन वॉर्न को दिया है।
मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने कहा,” आईपीएल में जब गंभीर भाई टीम के कप्तान थे तब उन्होंने मेरा काफी उत्साह बढ़ाया। गौती भाई मुझे हमेशा अगले चरण में जाने के लिए प्रेरित करते थे। अब मैं भी थोड़ा सीनियर हो गया हूं और टीम को उसके लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक बन रहा हूं।”
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न से अपने रिश्तों के बारे में कुलदीप कहते हैं, ”मैंने 2005 में एशेज में उन्हें पहली बार गेंदबाजी करते देखा था। तब से मैं उनके जैसे गेंदबाज बनना चाहता था। वह मेरे रोल मॉडल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान मैं पहली बार उनसे मिला था। हमने बहुत सी बातें की और जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया तो उन्होंने मुझे बहुत सी टिप्स दी।”
गौरतलब है कि शेन वॉर्न भी कई बार कुलदीप यादव की गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं। युवा भारतीय गेंदबाज अब तक विश्व के कई बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा चुका है।