गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. बेयरस्टो ने 130 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 64 रन जोड़े. मैन ऑफ द मैच बने बेयरस्टो ने 28 गंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेली. मैच के बाद सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इस पिच पर टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा.
अंग्रेजी बल्लेबाज़ के अनुसार कोटला की पिच पर गेंद अच्छा टर्न ले रही थी, जिससे उनके गेंदबाजों को काफी फायदा मिला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मैदान की सीमा रेखा भी काफी छोटी थी, जहां गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में आसानी रही.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “हैदराबाद के मुकाबले यहां दिल्ली में पिच से थोड़ी कम बाउंस मिल रही थी. यहां टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा. आप देख सकते हैं कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना हमारे लिए अच्छा रहा क्योंकि आप वो कर पाए जो आप यहां करना चाहते थे.”
उन्होंने कहा, “जब हमारे गेंदबाज बॉल डाल रहे थे तब वो बता रहे थे कि बाउंड्री छोटी है और पिच के किस हिस्से पर गेंद टर्न ले रही है.”
बेयरस्टो ने कहा कि दिल्ली के गेंदबाज काफी ऊंचे हैं और ऐसे में आप केवल परिस्थिति के मुताबिक ही अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.