भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 70 शतक जड़ चुके हैं. साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली इस साल एक भी शतक नहीं लगा सके. कोहली के पदार्पण के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब उनके बल्ले से किसी एक साल में एक भी शतक नहीं लगा. उन्होंने 2009 से 2020 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक ठोके.   

दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने 11 साल पहले आज ही के दिन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में पहला शतक जड़ा था. इतना ही नहीं यह उनके करियर का मेडेन सैकड़ा भी था. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की शानदार पारी खेली थी. कोहली के शतक की बदौलत भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित किया था. कोहली के अलावा गौतम गंभीर ने भी नाबाद 150* रन की पारी खेली थी. वहीं, कोहली ने 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था.  

मेजबानों ने श्रीलंका के द्वारा दिए गए 316 रन के लक्ष्य को सिर्फ तीन विकेट खोकर और 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने शानदार 118 रन की पारी खेली थी, जबकि पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अर्धशतक जमाया था. 

Leave a comment