भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाया है. इतना ही नहीं उन्हें विश्व क्रिकेट के सबसे बेस्ट मैच फिनिशर का ओहदा भी हासिल है. क्रिकेट के मैदान पर मैच के दौरान वो मौजूद कप्तान विराट कोहली की मदद भी करते देखे जाते हैं. हालांकि कोहली ने कई बार कहा है कि वह भाग्यशाली हैं कि धोनी उनके साथ हैं.
हाल ही में धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा कि धोनी, कोहली के लिए सबसे सही मेंटर हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोहली के पास धोनी जैसी मैच पढ़ने की काबिलियत नहीं है.
उन्होंने कहा, “मैच को पढ़ने और रणनीति बनाने में धोनी जैसा कोई नहीं है और कोहली के पास यह कौशल नहीं है. इसलिए कोहली को, जब भी सलाह की जरूरत पड़ती है वह धोनी के पास आते हैं.
धोनी के कोच ने कहा कि अगर धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होते तो कोहली की मदद करने के लिए कोई नहीं होता. एमएस धोनी अकादमी की लॉन्चिंग पर केशव ने कहा कि जब बात खेल को समझने की हो और अच्छी रणनीति बनाने की हो तो धोनी की रणनीति समझ से परे रहती है.