आईपीएल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक खेले अपने सभी मुकाबले गंवाए हैं. मौजूदा संस्करण में कोहली की कप्तानी को लेकर कड़ी आलोचनाएं हो रही हैं, जहां आरसीबी को अपने सभी 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को अब भी भरोसा है कि कोहली में पूरी तरह विश्वास बना हुआ है. राजकुमार ने आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर आंकलन करने को गलत बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोहली को विश्व कप से पहले आराम करने की ज़रुरत नहीं है.
उन्होंने कहा, “आईपीएल के प्रदर्शन से विराट की कप्तानी का आंकलन करना गलत है क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुके हैं कि वह बेहद सफल कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में भारत टेस्ट में नंबर एक टीम बनी और वनडे में टीम नंबर दो पर है. भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में लगातार 10-11 सीरीज जीती हैं.”
राजकुमार के अनुसार, “मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम उनकी कप्तानी में आगे भी शानदार प्रदर्शन करेगी. यह कहना सही नहीं है कि आईपीएल के कुछ मैच हार जाने से उनका मनोबल गिरा होगा. वो बेहद सकारात्मक खिलाड़ी हैं. उनका लक्ष्य भारत को हर प्रारूप में नंबर एक बनाना है.”
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में आरसीबी जीत का स्वाद चखने को तरस रही है. कुछ क्रिकेट के जानकार टीम की लगातार हार का कारण कोहली की कप्तानी को मान रहे हैं, जब कि कुछ टीम की खराब फील्डिंग को हार की वजह बता रहे हैं.