श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग से एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे। दरअसल मलिंगा श्रीलंका के सुपर प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के चलते आईपीएल से एक हफ्ते के ब्रेक पर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के सामने ये शर्त रखी थी कि विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने के लिए उन्हें इस घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा बनना पड़ेगा। हालांकि बीसीसीआई के निवेदन के बाद मलिंगा को मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मैच खेलने की अनुमति मिल गई थी। अब मलिंगा श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।

मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के कोच और पूर्व साथी खिलाड़ी महेला जयवर्धने को इस बारे में सूचित कर दिया है। साथ ही टीम मैनेजमेंट को भी बता दिया है। मलिंगा के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लौटने की संभावना है।

आईपीएल के इतिहास में मलिंगा ऐसे पहले गेंदबाज हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुंबई इंडियंस की टीम की सफलता के पीछे लसिथ मलिंगा का बहुत बड़ा हाथ है।

Leave a comment

Cancel reply