पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्‍ड कप टीम चुनी, जिसमें महान बल्‍लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और भारत को 2011 वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है। हालांकि उन्‍होंने अपनी इस टीम में भारत के एक खिलाड़ी को शामिल किया है। उस भारतीय खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है और यह बात चौंकाने वाली है।

अफरीदी ने जो अपनी सर्वकालिक वर्ल्‍ड कप टीम चुनी है, उसमें पाकिस्‍तान के सबसे अधिक पांच खिलाड़ि‍यों को जगह मिली है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के चार खिलाड़ि‍यों के अलावा साउथ अफ्रीका और भारत के एक-एक खिलाड़ी को अफरीदी ने अपनी टीम में चुना है। हैरानी की बात ये है कि उन्‍होंने अपनी टीम में श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।

अफरीदी ने छह वर्ल्‍ड कप खेलने वाले सचिन तेंदुलकर को टीम जगह नहीं दी है। 6 वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा रहते हुए मास्‍टर ब्‍लास्टर ने 44 पारियों में 56.95 के औसत से सबसे अधिक 2278 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।

शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम वर्ल्‍ड कप इलेवन टीम इस प्रकार है- सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्‍ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, वसीम अकरम, ग्‍लेन मैक्‍ग्रा, शेन वॉर्न, शोएब अख्‍तर और सकलैन मुश्‍ताक।

Leave a comment

Cancel reply