न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की है। हालांकि कोच शास्त्री ने जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा तारीफ की है वो हैं मोहम्मद शमी।
उनके मुताबिक पिछले पांच महीनों में मोहम्मद शमी टीम में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन कर उभरे हैं।

अपने एक इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा,” मुझे लगा कि पहले तीन मैचों में शीर्ष क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन एक आदमी, जो मुझे लगता है कि पिछले पांच महीनों में सबसे बेहतर रहा है, वो आदमी है मोहम्मद शमी।”

शास्त्री ने आगे कहा,”जब यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद शमी को स्क्वाड से निकाल दिया गया तो उसे धक्का लगा। वो वापस गया, कड़ी मेहनत की और हर फॉर्मेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरी सीरीज में उसने हमें शुरुआती सफलताएं दिलाई हैं।

एक समय सीमित ओवर की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने वाले शमी अब विश्व कप 2019 के स्क्वाड में तीसरे पेसर के तौर पर जगह बना रहे हैं। अगर कोच शास्त्री की मानें तो शमी की जगह लगभग पक्की हो गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के बाद मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनकी कमी को जरा भी महसूस नहीं होने दिया।

Leave a comment