महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों मेें की जाती है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी का हर बड़ा टूर्नामेंट जीता है। 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 विश्व कप और 2012-13 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी धोनी की कप्तानी की बड़ी उपलब्धियां हैं। धोनी के अलावा विश्व क्रिकेट में अब तक ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हुआ है जिसकी कप्तानी में टीम ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते हों। आज धोनी भले ही टीम इंडिया के कप्तान ना हो, लेकिन इसके बावजूद टीम में उनका ओहदा बहुत बड़ा है। इस वक्त धोनी टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और अपने मार्गदर्शन में वह कई युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियां सिखा रहे हैं। 2007 में पहली बार जब धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी तो किसी ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि वह इसी पद रहते हुए एक दिन क्रिकेट की दुनिया में मिसाल पेश करेंगे। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धोनी ने अब तक कई खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है, लोकिन क्या कभी किसी ने इस बात पर गौर किया है कि बांग्लादेश के खिलाफ जिस वनडे मुकाबले में धोनी ने डेब्यू किया था उस टीम के खिलाड़ी आज कहां हैं। आज हम धोनी के डेब्यू मैच का गवाह बने उन्हीं 10 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे और बताएंगे कि मौजूदा समय में ये खिलाड़ी कहां हैं।

1-सौरव गांगुली

साल 2004 में धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस वनडे मुकाबले से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी उस टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे। गांगुली ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। कहते हैं आज टीम इंडिया विदेशी धरती पर जो शानदार प्रदर्शन कर रही है उसकी नीव गांगुली ने ही अपनी कप्तानी में रखी थी। करीब चार साल तक धोनी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले गांगुली ने साल 2008 में अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मौजूदा समय में वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

2- सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उस टीम का हिस्सा थे जिसमें धोनी ने डेब्यू किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों को मिलाकर 100 शतक लगाए हैं। क्रिकेट का हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन ने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वर्तमान में वह आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।

3- युवराज सिंह

धोनी और युवराज की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। धोनी से चार साल पहले टीम इंडिया में एंट्री करने वाले युवी ने अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है, लेकिन टीम इंडिया से वह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। विश्व कप 2019 में भी टीम में उनके चुने जाने की सारी संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं। आईपीएल में युवी इस बार मुंबई इंडियंस की टीम की तरह से खेलते हुए नजर आएंगे।

4- राहुल द्रविड़

धोनी ने जिस टीम इंडिया में डेब्यू किया था उस टीम के राहुल द्रविड़ एक अहम बल्लेबाज थे। संन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड को कोच के तौर पर काफी ख्याति मिली है। इस वक्त वो इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में भारत ने 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता था।

5- मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने धोनी के साथ भले ही ज्यादा क्रिकेट ना खेली हो, लेकिन उनके डेब्यू मैच में कैफ ने 80 रन की शानदार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। उस वक्त कैफ टीम इंडिया के एक बेहतरीन फील्डर हुआ करते थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैफ वर्तमान में क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

6-श्रीधरन श्रीराम

कभी घरेलू क्रिकेट में श्रीराम को एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज माना जाता था। धोनी के डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया था। श्रीराम को टीम इंडिया के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। मौजूदा समय में वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच हैं।

7- अजीत आगरकर

करीब एक दशक तक टीम इंडिया में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले आगरकर ने अपने करियर में 191 वनडे खेलते हुए 288 विकेट लिए है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आजकल आगरकर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं।

8- इरफान पठान

इरफान पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज बेहद ही शानदार ढंग से किया था, लेकिन उतनी ही जल्दी उनके करियर का पतन भी हो गया। टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावनाएं ना के बराबर हैं। इस वक्त इरफान जम्मू-क्श्मीर की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं।

9- जोगिंदर शर्मा

धोनी ने जिस टीम में डेब्यू किया था जोगिंदर शर्मा को भी उस टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच से मिली थी, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। इस वक्त जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर कार्यरत हैं।

10-हरभजन सिंह

कभी टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी की अहम कड़ी रहे हरभजन सिंह भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हरभजन ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है। हरभजन भी कुछ खिलाड़ियों की तरह आज कल क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a comment