टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पिछले काफी समय से खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा रहा था। कई लोगों ने तो उन्हें बार-बार मौका दिए जाने पर ही सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करके ना सिर्फ आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है बल्कि विश्व कप के लिए भी टीम में अपना दावा भी मजबूत कर लिया है।

टीम इंडिया को भले ही टी-20 सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में कंगारू टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन राहुल ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार बैटिंग की थी। पहले मुकाबले में जहां उन्होंने 50 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 47 रन की आतिशी पारी खेली थी। 

अपने प्रदर्शन पर केएल राहुल ने खुशी जताई है, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज ने फॉर्म में लौटने का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। राहुल का ने कहा, ”इंडिया ए टीम के लिए खेलते वक्त कोच राहुल द्रविड़ ने मेरी बल्लेबाजी की खामियों को बताया,जिसके बाद मैंने इस पर काम किया। उन्हीं की मदद से मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”

टी-20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज खेलनी है,जिसका आगाज़ 2 मार्च से हो रहा है। राहुल भी इस टीम का हिस्सा हैं और वो यही चाहेंगे कि उनका शानदार प्रदर्शन यूं ही जारी रहे।

Leave a comment