टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर अब एक और बड़ी खबर आ रही है. केएल राहुल को इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेले जाने वाले चार दिवसीय मुकाबले के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने हाल ही में 14 सदस्यीय इंडिया ए टीम की घोषणा की है.

बता दें कि इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच चार दिवसीय मैच का आयोजन 7 फरवरी से होगा. टीम इंडिया का हिस्सा रहे केएल राहुल को एक टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापस भेज दिया गया था. उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया.

फिलहाल इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध मौजूदा वनडे सीरीज में पहले चार मैच जीतकर इंडिया ए क्लीन स्वीप की कगार पर है.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम इस प्रकार है:

अंकित बवाने (कप्तान), के एल राहुल, आर ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, रिकी भुई, सिद्देश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, शाहबाज नजीम, मयंक मारकंडे, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और वरुण एरोन

Leave a comment