किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा ने बड़ा बयान दिया है. नितीश ने कहा कि वो आईपीएल में अपनी फॉर्म को बनाए रखना चाहते हैं.
बकौल नितीश, “अलग-अलग क्रमों पर आकर लगातार अर्धशतक जमाने के लिए खिलाड़ी में आत्मविश्वास होना चाहिए. आईपीएल की शुरुआत में आमतौर पर ‘निरंतरता’ को बनाए रखने की चिंता पर मैं काबू पा चुका हूं.”
उन्होंने कहा, “मैंने बल्लेबाजी पर ज्यादा काम नहीं किया है, लेकिन मानसिक दृढ़ता पर खूब काम किया. केकेआर अकादमी इस मायने में मेरे लिए काफी मददगार थी, क्योंकि मुझे अभिषेक भैया और डीके भैया ने काफी समय दिया, जिसके बाद से मुझे लगता है कि मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन गया हूं. मैं अपनी इस फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहूंगा.”
आपको बता दें कि नितीश राणा ने 34 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी में 7 छक्के और 2 चौके जमाए थे.