Prasidh Krishna
कोलकाता नाइट राइडर्स और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब वे केकेआर टीम के चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोरोना का संकम्रण हुआ है। उनसे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और टिम सेफर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

एक सूत्र ने एएनआई से बातचीत करते हुए इस खबर की पुष्टि की और कहा, “प्रसिद्ध कृष्णा को कोरोना का संक्रमण हुआ है। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।” बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना। प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सिलेक्टर्स ने अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर टीम में रखा गया है।

यह भी पढ़ें | वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के बाद अब केकेआर का यह खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया

इससे पहले शनिवार को ही कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने बयान जारी करते हुए कहा, “ये टिम सेफर्ट के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है और हम अपनी तरफ से उनके लिए जितना हो सके उतना करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही उनका टेस्ट निगेटिव आएगा और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ये खबर मिलने के बाद से ही हम उनकी मदद में लगे हुए हैं। उनकी फैमिली के साथ भी हम संपर्क में हैं।”