बिजनेसमैन और आईपीएल की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया को हाल ही में अपने पास ड्रग रखने के मामले में जापान में दो साल की सजा सुनाई है। जापान के सपोरो जिले की कोर्ट ने वाडिया को सजा सुनाई। यह सजा पांच साल के लिए सस्‍पेंड रहेगी। इस बीच वाडिया जापान में कोई और गै-कानूनी काम करते हैं तो उन्‍हें जेल भेज दिया जाएगा।

आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर कोई टीम मालिक ऐसा गैरकानूनी काम करता है तो टीम को टूर्नामेंट से प्रतिबंधित किया जा सकता है। वहीं बीसीसीआई भी किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल से निलंबित करने पर विचार कर रही है।

बीसीसीआई पदाधिकारी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मालिक के ड्रग रखने के आपराधिक मामले के कारण पंजाब टीम निलंबित हो सकती है। अगर स्थिति ज्‍यादा खराब हुई तो उसे हटाया भी जा सकता है। लोढा पैनल ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दो साल के लिए निलंबित किया था क्‍योंकि उनका अधिकारी सट्टेबाजी में पकड़ा गया था। इस मामले में हमने मालिक को आपराधिक कोर्ट द्वारा ड्रग रखने की सजा सुनाई है। अगर वह राज्‍य क्रिकेट अधिकारी होते, तो वो अपने आप ही पद धारण करने के लिए अयोग्‍य हो जाते।”

उन्‍होंने आगे कहा, ‘यह नए बीसीसीआई संविधान के भेदभावपूर्ण प्रावधानों को भी उजागर करता है जो एक राज्य संघ के लिए कठोर है लेकिन एक फ्रेंचाइजी अधिकारी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाता है, भले ही आईपीएल प्रदर्शन स्पष्ट रूप से रणजी प्रदर्शनों की तुलना में भारतीय टीम के चयन के लिए अधिक मायने रखता है।”

नेस वाडिया का यह पहला कानूनी मामला नहीं है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और किंग्‍स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने वाडिया पर शोषण और वानखेड़े स्‍टेडियम पर आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया था। इस बारे में मरिन ड्राइव पुलिस स्‍टेशन पर वाडिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। चार साल के बाद बांबे हाई कोर्ट ने एफआईआर खारिज की थी।

Leave a comment