कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने रोमांचक जीत हासिल की।कोलकाता की जीत का श्रेय आंद्रे रसेल को जाता है। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। रसेल ने महज 13 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए और 7 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की काफी तारीफ हुई। बॉलीवुड स्टार और केकेआर के ऑनर शाहरुख खान ने भी उनकी तारीफ की है।

दरअसल आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 206 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में केकेआर की पारी लड़खड़ाने लगी। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 5 विकेट गिरने के बाद रसेल क्रीज पर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। रसेल ने महज 13 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।

रसेल की इस पारी की तारीफ शाहरुख ने की। उन्होंने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर बाहुबली की फोटो को एडिट करके रसेल के चेहरे वाली फोटो शेयर की। शाहरुख की तारीफ का यह अंदाज केकेआर के फैन्स को खूब पसंद आया।

गौरतलब है कि रसेल ने इस सीजन में अब तक 4 मुकाबलों में बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने 207 रन बनाए. जबकि 62 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। रसेल ने इन मैचों में कुल 22 छक्के और 12 चौके लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रसेल ने 5 विकेट भी लिए हैं। इसमें 21 रन देकर 2 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment