पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ फूटी विरोध कि चिंगारी ने अब आग का रूप ले लिया है। दोनों देशों के क्रिकेट संबंधो पर भी इस हमले का गहरा असर पड़ा है। हमले के विरोध में रिलायंस ने सबसे पहले एक्शन लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट लीग यानी पीएसएल के प्रसारण अधिकार से खुद को अलग कर लिया था।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रिलायंस द्वारा उठाए गए इस कदम पर नाराजगी व्यक्त की है। पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट करते हुए अफरीदी का पक्ष रखते हुए लिखा,”मुसीबत के समय आपको सच्चे दोस्तों का पता चलता है। ऐसा करके वो दुनिया को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह बहुत ही शिक्षित हैं, लेकिन शिक्षित को लोग ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं।”
Shahid Afridi regarding Reliance-IMG’s decision to pull out as producers of the PSL “You find out who your friends are at difficult times. What are they trying to show the world that they are educated? Educated people don’t behave in such a manner” #PSL4
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 20, 2019
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के भारत के दावे को खारिज किया था। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अफरीदी के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं इमरान के बयान का समर्थन करता हूं। बिना की सबूत के आप इल्जाम नहीं लगा सकते। पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसी देश जैसे इरान, अफगानिस्तान, चीन और भारत के साथ हमेशा ही अच्छे संबंध रखना चाहता है।”
Shahid Afridi “Without any proof they are putting all the blame onto Pakistan straight away. PM Imran Khan has once again spoken on this matter in a positive & clear way to explain that Pakistan wants to have good relations with not only India, but also Afghanistan, Iran & China”
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 20, 2019
पुलवामा हमले का असर विश्व कप में होने वाले भारत-पाक मैच पर भी पड़ सकता है। हरभजन सिंह, सौरव गांगुली और चेतन चौहान समेत कई दिग्गज इस मैच का बहिष्कार करने की बात कह चुके हैं।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें