टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. जाधव ने कहा है कि वो अगले दो-तीन हफ्तों में फिर से खेलना शुरू करेंगे। केदार जाधव चोटिल होने कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. जाधव को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से अपना पहला मैच खेलते हुए वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोटिल हुए थे.

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एक इंटरव्यू में कहा, “मेरा इलाज चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी दो तीन हफ़्तों में फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दूंगा। मैं काफी तेज़ी से फिट हो रहा हूं. मुझे इसकी बहुत ख़ुशी है. मैं जल्द ही पूरी तरफ फिट हो जाऊँगा।” इसके बाद केदार जाधव ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुश्किल वक़्त में कोहली ने मेरा बखूबी साथ निभाया है. उनके साथ होने से मेरा आत्मविश्वास सदा बढ़ता है. वो युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं”

उल्लेखनीय है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने 40 वनडे में 39.9 की औसत से 798 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं। जाधव बल्ले के अलावा ज़रुरत पड़ने पर गेंद से भी अपना कमाल दिखाते हैं.

Leave a comment

Cancel reply