शुक्रवार को आईपीएल के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से पराजित किया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कोलकाता ने 12 गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच जीतने के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके गुस्से की वजह से अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ये उनके लिए अच्छा है.
बता दें कि कोलकता के गेंदबाजों ने पंजाब के खिलाफ काफी रन लुटाए, जिससे कार्तिक काफी नाराज़ हुए.
कार्तिक के अनुसार, “पिछले कुछ दिन हमारे लिए मुश्किल रहे थे. मैं गेंदबाजों और फील्डर्स से खुश नहीं था. इसलिए मुझे लगा कि मेरे दिमाग में जो चल रहा है, वो मुझे टीम के साथियों को बताना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “मुझे बहुत कम लोगों ने गुस्से में देखा है. अगर मुझे लगता है कि मेरे गुस्से से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होता है, तो मैं ऐसा कर सकता हूं. आखिरी के ओवरों में काफी रन बने.”