राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में आर अश्विन द्वारा जॉस बटलर को मांकडिंग के तहत आउट करने पर काफी हंगामा हुआ था। इस घटना के बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों नें अश्विन की खेल भावना पर सवाल उठाते हुए उन पर निशाना साधा था। 12वें सीजन में मुंबई और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां क्रुणाल पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज को कुछ इसी अंदाज में आउट करने की कोशिश की।
दरअसल चेन्नई की पारी के 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या गेंदबाज करते हुए अचानक रूक गए। क्रुणाल पांड्या को लगा कि धोनी रन लेने के लिए पहले ही क्रीज छोड़ रहे हैं उन्होंने धोनी को चेतावनी दी। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी पहले ही उनके इरादों को भांप चुके थे और उनका बल्ला क्रीज पर ही था। इस वाकिए को देखने के बाद कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि क्रुणाल को ये समझना चाहिए कि महेंद्र सिंह धोनी ऐसे वैसे खिलाड़ी नहीं है जिन्हें मांकडिंग के तहत आउट किया जा सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि क्रुणाल पांड्या ने कैसे धोनी को मांकडिंग के तहत आउट करने की कोशिश की।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की टीम को मुंबई के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम की टूर्नामेंट में जहां ये पहली हार थी तो वहीं मुंबई ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।