झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के नए टी20 टूर्नामेंट का इंतज़ार अब समाप्त हो चुका है. फटाफट क्रिकेट के इस टूर्नामेंट का आगाज़ 15 सितंबर यानी कि मंगलवार से हो गया है, जहां पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में रांची राइडर्स की टक्कर सिंहभूम स्ट्राइकर्स से हो रही है तो दूसरे मुकाबले में जमशेदपुर जगलर्स की टीम दुमका डेयरडेविल्स से दो-दो हाथ करेगी. पहला मुकाबला 9.30 बजे से जेएससीए के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जबकि अगला मैच भी इसी मैदान पर दोपहर 1.30 बजे से होगा.
JSCA की जानिब से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मानदंड के अनुसार खेला जा रहा है, जिसमें किसी मैच के टाई होने पर सुपर ओवर डाला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती वाले दिन होगा. लीग मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल, सभी के रहने की व्यवस्था स्टेडियम परिसर में ही की गई है. इन सभी टीम्स में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है. इतना ही नहीं कोरोना काल में खिलाड़ियों की मदद के लिए स्पेशल स्टॉफ को भी गठित किया गया है.
इस लीग में शामिल सभी टीम्स के नाम इस प्रकार हैं –
1. रांची राइडर्स
2. जमशेदपुर जगलर्स
3. धनबाद डाईनामोस
4. बोकारो ब्लास्टर्स
5. सिंगभूम स्ट्राइकर्स
6. दुमका डेयरडेविल्स
टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण www.fancode.com वेबसाइट या FANCODE की एप्लीकेशन पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच देख सकते हैं.
टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना.
यह भी पढ़ें –
JSCA ने नई टी20 लीग का किया ऐलान, 15 सितंबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला