भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बतौर खिलाड़ी और कप्तान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. हाल ही में उनके नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है.

बता दें कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने रांची स्टेडियम का स्टैंड एमएस धोनी के नाम पर करने का निर्णय लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएससीए बहुत जल्द ही रांची स्टेडियम के साउथ ज़ोन को एमएस धोनी के नाम में तब्दील करने जा रहा है. इस तरह मैदान में धोनी के नाम से एक नया पवेलियन तैयार होगा. फिलहाल यहां एमएस धोनी के नाम का बोर्ड लगा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारत के सबसे महानतम कप्तानों में गिना जाता है. उन्होंने टीम इंडिया को साल 2007 में पहला टी-20 विश्व कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था.

Leave a comment

Cancel reply