पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का कहना है कि भारत असुरक्षित देश है इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) को दूसरी टीमों को भारत का दौरा करने से रोकना चाहिए. मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख एहसान मनी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें मनी ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच दूसरी टीमों को भारत दौरा करने से बचना चाहिए.
‘पाकपैशन डॉट कॉम’ ने मियांदाद के हवाले से लिखा है, “पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित है. यहां पर्यटक असुरक्षित हैं. इंसान होने के नाते हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए. पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में क्या हो रहा है. मैं पाकिस्तान की ओर से बात कर रहा हूं और मेरा मानना है कि भारत के साथ सभी तरह के खेल संबंध खत्म कर दिए जाने चाहिए. सभी देशों को भारत के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए.” इससे पहले मनी ने कहा था कि भारत में सुरक्षा का खतरा है जबकि यह साबित किया जा चुका है कि पाकिस्तान सुरक्षित है.
Javed Miandad’s message for the International Cricket Council #Cricket pic.twitter.com/QmLmeFs8XC
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) December 27, 2019
मियांदाद के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा, “मियांदाद आपकी उंगली करने की आदत गई नहीं. अभी रिटायरमेंट के बाद भी चालू है. हमारा देश सुरक्षित है. हमने दौरा करने वाले हर देश को शानदार सुरक्षा दी है. आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप अगले किस देश को पाकिस्तान के दौरे पर बुला सकते हैं.”
Miandad apki ungli karneki aadat gayi nai.Abhi retirement ke baad bhi chalu hai.Our country is safe.We have provided the best security to every touring nation coming to 🇮🇳.U should focus on checking which other country wants to tour 🇵🇰!@PakPassion ye dikha dena Javed bhai ko
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) December 28, 2019
जावेद मियांदाद ने दानिश कनेरिया के भेदभाव वाले बयान पर कहा भी अपना बयान रखा, उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान का अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण रवैया होता तो दानिश कनेरिया देश के लिए नहीं खेल पाते.” मियांदाद ने यह बयान शोएब अख्तर के उस खुलासे के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ इसलिए भोजन नहीं करते थे क्योंकि वह हिंदू हैं. मियांदाद ने कहा, “पाकिस्तान ने उसे इतना कुछ दिया और वह 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला. अगर धर्म कोई मुद्दा होता तो क्या यह संभव हो पाता? पाकिस्तान क्रिकेट में हमने कभी धर्म को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया.”
Javed Miandad “Pakistan has given Danish Kaneria so much recognition and he played Test cricket for nearly 10 years. Would this have been possible if there was any issue over his religion. In Pakistan cricket, we have never had any bias over religion” #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) December 27, 2019