ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार मिली. हालांकि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम को मैच में वापस लाने का अथक प्रयास किया, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के हलक से जीत नहीं छींन पाए. बुमराह ने 4 ओवर में 16 रन देते हुए कंगारू टीम के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस मुकाबले में बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. अब बुमराह एक और इतिहास रचने के कगार पर हैं.

25 वर्षीय बुमराह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. अब वह सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन (52) से महज 1 विकेट ही दूर हैं. अगर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में खेले जाने वाले दूसरे मैच में 2 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

बता दें कि अश्विन ने 46 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं, वहीँ जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में 51 विकेट प्राप्त किए हैं. इस फेहरिस्त में इन दोनों के बाद युजवेंद्र चहल (30 मैच, 46 विकेट) का नाम आता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टी-20 मुक़ाबला बुधवार को बैंगलोर में खेला जाएगा.

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

Leave a comment