भारत और इंग्लैंड के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकलने का मौका होगा. टेस्ट में एंडरसन ने अभी तक 26.60 की औसत से 606 विकेट चटकाए हैं. एंडरसन साल 2020 में 600 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे. 

आगामी सीरीज में एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ सकते हैं. ​इस कतार में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (708) शीर्ष दो गेंदबाज हैं.

वहीं, दूसरी तरफ जेम्स एंडरसन (157 टेस्ट मैच) अगर टेस्ट सीरीज के सभी चार मुकाबले खेलते हैं तो वे पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के 161 टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बता दें इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड कुक के नाम दर्ज है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आगामी सीरीज में भारत के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को एंडरसन से निपटने के लिए एक ख़ास रणनीति तैयार करनी होगी. 

Leave a comment