रणजी ट्रॉफी के सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी ऑल टाइम विश्व एकादश चुनी है. जाफर ने अपनी एकदिवसीय टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है. साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी अपनी ड्रीम इलेवन में जगह दी है. इसके अलावा जाफर ने विश्व के कई और दिग्गजों को भी अपनी टीम में चुना है.

जाफर ने ट्वीट करते हुए अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाजों के तौर पर भारतीय टीम के सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि तीसरे क्रम पर उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को प्राथमिकता दी है. चौथे नंबर पर भारत के विराट कोहली को रखा है.

वसीम जाफर की सार्वकालिक एकदिवसीय टीम इस प्रकार है –

सचिन तेंदुलकर (भारत), रोहित शर्मा (भारत), विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (भारत), एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर एवं कप्तान) (भारत), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)/ सक़लैन मुश्ताक (पाकिस्तान), जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (12वां खिलाड़ी) (ऑस्ट्रेलिया)

Leave a comment