लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में लोगों के राजनीतिक पार्टियों से जुड़ने का दौर जारी है। एक महीने पहले गुजरात के जामनगर में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था, लेकिन अब खबर आ रही है कि रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह और बहन नैनाबा ने कांग्रेस जॉइन कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के जामनगर जिले के कालावाड़ में एक चुनावी रैली के दौरान दोनों ने हार्दिक पटेल और जामनगर से कांग्रेस कैंडिडेट मुलु कंडोरिया के सामने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा। इससे पहले पिछले महीने रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी की जामनगर रैली से एक दिन पहले भाजपा जॉइन की थी।

वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा वर्तमान में आईपीएल खेल रहे हैं और वे राजनीति से पूरी तरह दूर हैं। जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं।

आपको बता दें कि पाटीदार आंदोलन से निकलकर लाइमलाइट में आए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात के जामनगर में कांग्रेस पार्टी का प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा जामनगर के ही रहने वाले हैं और क्षेत्र में इनके चाहने वाले बहुत लोग हैं. इसलिए हार्दिक पटेल चुनावी दौर में प्रभावी लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने में जुटे हैं।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment