इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रविंद्र जडेजा का टीम इंडिया में चयन हो गया है लेकिन इस चयन के बाद खेले गए पहले मैच में उन्होंने इतना खराब प्रदर्शन कर दिया कि फैन्स ने उनपर सवाल ही खड़े कर दिए। जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद ही धीमी पारी खेली, जिसके बाद वो ट्विटर पर ट्रोल हो गए। जडेजा ने हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंदों में 10 रन बनाए। जडेजा आखिर तक आउट नहीं हुए और उनके बल्ले से एक चौका तक नहीं निकला।
जडेजा सैम बिलिंग्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। उन्होंने 15वें ओवर में पहली गेंद खेली। जडेजा पहली 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना पाए। 18वें ओवर में राशिद खान की 5 में से 3 गेंद उन्होंने मिस कर दी और चौथी गेंद पर वो एक ही रन बना सके। राशिद ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया। सिर्फ राशिद खान ही नहीं जडेजा संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर भी कुछ नहीं कर पाए और 20 गेंदों में 10 ही रन बना सके।
जडेजा द्वारा की गई बेहद धीमी और खराब बल्लेबाजी के बाद ट्वीर पर फैन्स ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। कुछ फैन्स ने उनके विश्व कप टीम में जीने जाने पर भी सवाल उठाए। आप भी देखें कि ट्वीटर पर कैसे फूटा सर जडेजा के प्रति फैन्स का गुस्सा।
Mr..MSK , how Jadeja is selected as an All-rounder??? #SRHvCSK
— Shiva (@shiva2b4you) April 17, 2019
Don’t care about IPL performances because Jadeja is an even worse batsman when it comes to international. So dear @imVkohli if you play him ahead of Chahal once more, I’ll be joining #MakeRohitIndianCaptain Gang too ?#SRHvCSK
— Akshay Sharma (@akshaypasu) April 17, 2019
The lions finish at 132/5 after 20 overs! #WhistlePodu #Yellove #SRHvCSK ??
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2019
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें