एक दिन पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पिता और बहन ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद जडेजा ने अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी के लिए जाहिर कर दिया। गौरतलब है कि पिछले महीने जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भाजपा का दामन थामा था।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार की शाम ट्वीट किया, ‘मैं भाजपा का समर्थन करूंगा।’ उन्होंने इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी पत्नी रिवाबा को टैग किया।
I support BJP.@narendramodi #rivabajadeja jai hind ?? pic.twitter.com/GXNz5o07yy
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 15, 2019
भाजपा से जुड़ने से पहले रिवाबा और उनके क्रिकेटर पति ने पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के बाद जडेजा और उनकी पत्नी के साथ फोटो अपने ट्विटर पर शेयर किए थे। भाजपा से जुड़ने से पहले रिवाबा कर्णी सेना के महिला विंग की प्रमुख थी।
वही जडेजा की बड़ी बहन नयनाबा जडेजा और पिता अनिरूद्ध सिंह ने रविवार को जामनगर जिला के कालावाड़ शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का दामन थामा। राज्य सरकारी अस्पताल में नर्स नयनबा ने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं और कांग्रेस के साथ ताकि वो महिलाओं के अधिकारों,किसानों और युवाओं के हक के लिए लड़ सकें।