भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके 5 खिलाड़ियों का आज यानी 6 दिसंबर को जन्मदिन है. इनमें से दो खिलाड़ी आज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं. जबकि एक चोट के चलते बाहर है और एक फूटी किस्मत के चलते टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहा. साथ ही इनमें से एक खिलाड़ी शानदार करियर के बाद क्रिकेट से संन्यास ले चुका है और अब क्रिकेट पैनल का हिस्सा बनता है.

6 दिसंबर को भारत के इन 5 सितारों का जन्मदिन होता है- रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह. रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के साथ हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह रिहैब में हैं. वहीं, कर्नाटक के करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. आरपी सिंह ने 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

वर्ल्ड के नंबर-1 ODI गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 26 साल के हो गए. उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 1993 में हुआ था. वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और BCCI ने भी उन्हें ‘ए’ कॉन्ट्रैक्ट में रखा है. अभी पीठ की समस्या के चलते वह टीम से बाहर चल रहे हैं और अगले साल जनवरी में उनके वापसी करने की उम्मीद है. बुमराह ने 12 टेस्ट में 62, 58 ODI में 103 और 42 T20 में 51 विकेट झटके हैं.

टेस्ट में विश्व के नंबर-2 ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा आज 31 साल के हो गए. उनका जन्म 1988 में सौराष्ट्र क्षेत्र के नवगाम-खेड़ में हुआ था. जडेजा के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 8 फरवरी, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से हुई थी. इसके दो दिन बाद ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही टी20 डेब्यू भी किया. दिसंबर 2012 में वह पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के लगातार सपोर्ट के चलते जडेजा ने अपने करियर को बड़े मुकाम तक पहुंचाया. जडेजा ने 48 टेस्ट में 211 विकेट झटके हैं और 1844 रन बनाए हैं. वहीं 156 ODI में उन्होंने 178 विकेट लिए हैं और 2128 रन बनाए हैं. 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 33 विकेट और 154 रन हैं.

मुंबई के श्रेयस अय्यर आज 25 साल के हो गए. अय्यर इस समय टीम इंडिया के टी20 और ODI टीम का हिस्सा हैं. श्रेयस ने 9 ODI में 49.43 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में 11 मैच में उन्होंने 131.68 की स्ट्राइक रेट और 26.5 की औसत से 212 रन बनाए हैं. अय्यर ने भारत के लिए अपना पहला मैच नवंबर, 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं.

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नायर आज 28 साल के हो गए. करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नायर ने 303 रन की नाबाद पारी खेली थी. नायर ने भारत के खेले अपने 6 टेस्ट में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए दो ODI मुकाबले भी खेले हैं.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 34 साल के हो गए. उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने धमाकेदार अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. आरपी को 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. वह अपने पहले ही मैच में ‘मैन ऑफ द’ मैच रहे. 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में आरपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.

Leave a comment