टेस्ट में गेंदबाज एक मेडन ओवर फैंक दे तो कोई इसे बल्लेबाजी की रन न बनाने की बहुत बड़ी नाकामयाबी नहीं गिनता। वन डे जहां 50 ओवर में रन का अंबार लगाना है वहां अगर गेंदबाज ने एक मेडन फैंक लिया तो यह उसके बल्लेबाज पर हावी होने का सबूत है। ट्वंटी 20 में मेडन ओवर – सुनना ही अजीब लगता है। कौन रन बनाने का मौका छोड़ेगा? इसीलिए कई विशेषज्ञ ट्वंटी 20 में गेंदबाज के मेडन ओवर की नहीं, डॉट बॉल की गिनती करते हैं – रन दिए बिना गेंद फैंक लेना कोई साधारण बात नहीं और वह भी उस तरह की क्रिकेट में जिसमें बल्लेबाज रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स-मुंबई इंडियंस मैच में क्या हुआ? 2 ओवर बचे थे तो बैंगलोर को जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी। ट्वंटी 20 में यह कोई हैरान करने वाला लक्ष्य नहीं और खास तौर पर ऐसे में जबकि क्रीज पर मौजूद दो बल्लेबाजों में से एक एबी डी विलियर्स हों। 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने फैंका – वही बुमराह जो ‘डैथ ओवर’ में रन न देने के लिए मशहूर हैं और उनकी यार्कर को दुनिया भर के बल्लेबाज खेलने में बेहद मुश्किल गिनते हैं। कोलिन डी ग्रैंडहोम और डी विलियर्स ने मिलकर बुमराह के इस ओवर में सिर्फ 5 रन बनाए यानि कि बुमराह ने विराट कोहली की टीम को मुश्किल में डाल दिया था।
बुमराह को जानने वालों को हैरानी नहीं है। बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड में टेस्ट में 2.66, वन डे में 4.51 और ट्वंटी 20 में 6.71 का इकानमी रेट (औसतन रन प्रति ओवर) निकलता है और ये तीनों गिनती बड़ी खास हैं। इसलिए आईपीएल मैच में बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए तो कोई आश्चर्य नहीं। 29 मार्च तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में हर टीम ने 2-2 मैच खेल लिए थे। यहां तक सिर्फ चार गेंदबाज ने मेडन ओवर फैंका, जबकि गेंदबाजी की 58 गेंदबाजों ने – इन चारों ने भी एक-एक मेडन ही फैंका। सबसे ज्यादा 8-8 ओवर डालने वालों में से युजवेंद्र चहल और रविंदर जडेजा तथा 6-6 ओवर डालने वालों में से मौहम्मद सिराज और इमरान ताहिर ने ये मेडन ओवर डाले।
जिन्होंने 2 मैच खेले और कम से कम 4 ओवर डाले उनमें से इकॉनमी रेट (रन प्रति ओवर) में टॉप गेंदबाज दीपक चाहर हैं – सिर्फ 4.63 रन। चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों मैच सही मायने में गेंदबाजों के रहे है और मौजूदा सीजन में इकॉनमी रेट के हिसाब से (2 मैच में कम से कम 4 ओवर) टॉप 6 गेंदबाज में से 4 चेन्नई के हैं – दीपक चाहर (4.63), रविंद्र जडेजा (4.75), इमरान ताहिर (4.83) और हरभजन सिंह (6.25). चाहर ने भले ही एक विकेट लिया पर 8 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर उन्होंने अपना काम कर दिया था। ताहिर ने 6 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए। बुमराह का रिकॉर्ड 8 ओवर में 4-60 है और इकॉनमी रेट 7.50 निकला।
आईपीएल में 2008 से मौजूदा सीजन के मैच नंबर 8 तक 386 गेंदबाज ने गेंदबाजी की है और अगर कम से कम 100 ओवर का योग्यता स्तर तय करें (यह जरूरी है अन्यथा एडम गिलक्रिस्ट, एन बी सिंह, शिवम दुबे, सचिन बेबी और अजिंक्य रहाणे जैसे अनियमित गेंदबाज इकॉनमी रेट के चार्ट में टॉप पर आ जाते हैं) तो अनिल कुंबले सबसे किफायती बनकर सामने आते हैं – 42 मैच में 160.5 ओवर में 6.58 रन प्रति ओवर दिए। सुनील नरेन (6.60), राशिद खान (6.66), मुरलीधरन (6.66), डेल स्टेन (6.72), आश्विन (6.76) विटोरी (6.78), मलिंगा (6.91), जोहन बोथा (6.92), शर्मा (7.02) और हरभजन (7.04) इसके बाद हैं।
अब तक सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर प्रवीन कुमार ने फैंके हैं – इरफान पठान (10) उनके बाद।