indian cricket team
SL vs IND: वनडे में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ इतिहास रच सकती है टीम इंडिया.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होगा। टीम इंडिया की इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है। इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने धवन एंड कंपनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

47 साल के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे बहुत जलन होती है कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं। यहां तक कि इस टीम के पास काफी अनुभव है। शिखर धवन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं।”

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में नितीश राणा, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है, जो लगातार आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि रोहित, विराट की गैरमौजूदगी में भारत की ये टीम अपने युवा खिलाड़ियों के साथ कैसा परफॉर्म करती है। क्या ये टीम को सीरीज जीता सकते हैं? देखना दिलचस्प रहेगा, जैसा कि मैंने कहा कि मुझे जलन हो रही है भारत ऐसा कर दिखाने की पोजीशन में है।”

हालांकि, अर्नोल्ड ने जिस भारतीय बेंच स्ट्रेंथ की जमकर प्रशंसा की है और खिलाड़ियों की प्रतिभा और काबिलियत को देखकर जल रहे हैं, उसी पर बीते दिनों पहले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने निशाना साधा था और दूसरे दर्जे की टीम बताया था।

Leave a comment