दक्षिण अफ्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में रोटेशन पॉलिसी के तहत टीम में बदलाव किए जाने का समर्थन किया है. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी वनडे में पाकिस्तान को पराजित कर पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने कब्ज़े में लिया. हालांकि पांचवे मुकाबले में टीम प्रबंधक ने कई बदलाव किए था, जो भारी भी पड़ सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बकौल डेविड मिलर, “हम सभी एक बड़े लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने देश के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं. अगर चयनकर्ताओं, कोच या कप्तान को लगता है कि अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए तो आपको उनके फैसले को स्वीकार करना होगा.”

उन्होंने कहा, “मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे भी एक ब्रेक की आवश्यकता थी. मैं मानसिक रूप से थका हुआ था, लेकिन तीन हफ्ते का ब्रेक मिलने के बाद मैं अब तरोताज़ा महसूस कर रहा हूं. फिलहाल मैं आगामी क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.”

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक कोई भी आईसीसी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. आगामी विश्व कप में यह टीम खिताब को जीतने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगाना चाहेगी.

Leave a comment

Cancel reply