टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम की इस जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस मैच से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बाहर किया जा सकता है। दरअसल, लीड्स टेस्ट मुकाबले में इशांत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
इशांत शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में 22 ओवर में 92 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं, विराट कोहली ने इशांत के निराशाजनक प्रदर्शन पर बात करने से साफ मना कर दिया था और साथ ही यह संकेत दिए थे कि तेज गेंदबाजों के कार्यभार को देखते हुए अगले मुकाबलों में टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। पूर्व में भारतीय पेसर अपनी टखने की चोट और मांसपेशियों में खिंचाव से भी परेशान रहे हैं।
इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के घुटने में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। उनके घुटने के स्कैन में यह तो साफ हो चुका है कि जडेजा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मगर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के ओवल टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है कि चौथे टेस्ट में भारत दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगा या या फिर चार तेज गेंदबाज के साथ।
बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने सर्रे की और से काउंटी मैच इसी मैदान पर खेला था और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर टीम में बदलाव हो सकते हैं तो इस मैच के लिए उन्हें मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज के तौर पर इशांत की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए टीम इंडिया को चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने की नसीहत दी है।