आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण में बांग्लादेश को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब बांग्लादेश टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक प्रेसवार्ता में उनसे पूछा गया कि क्या वे टीम की कप्तानी छोड़ देंगे तो उन्होंने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है.
उन्होंने कहा, “यह मेरे हाथ में नहीं है. कप्तानी को लेकर फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को करना है. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. शायद, मेरी कप्तानी में कुछ कमी थी और मैं अपनी टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ नहीं ला सका.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम
इसके अलावा उनसे सवाल किया गया कि क्या वे टी20 आई प्रारूप को छोड़ने वाले हैं, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “नहीं, नहीं मैं इसे छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. हमने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के विरुद्ध मुकाबले को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है.”