क्रिकेट विश्व कप 2019 सिर पर है और ऐसे वक्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में पटखनी खाना भारतीय टीम पर सवाल खड़े कर देती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज में दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले तो भारत ने जीत लिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए आखिरी तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया को शिकस्त देकर वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि इंग्लैंड में इस साल मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए क्या भारतीय टीम तैयार है?

नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी

साल 2015 के विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 गले की हड्डी बनी हुई है. टीम इंडिया ने 4 सालों में करीब 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को इस नंबर पर उतारा, लेकिन टीम को 4 नंबर पर सहज तौर पर बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज अभी तक नहीं मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने पर एक बार को लगा था कि अंबाती रायुडू के रूप में टीम इंडिया को नंबर 4 पर सही खिलाड़ी मिल गया है, लेकिन हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुरुआती तीन मैचों में अंबाती रायुडू (13, 18, 2), चौथे वनडे में विराट कोहली (7) और पांचवे मैच में ऋषभ पंत (16) ने नंबर 4 पर मोर्चा संभाला, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हो पाया. ऐसे में अब विश्व कप 2019 की शुरुआत होने वाली है और अभी तक तस्वीर साफ नहीं है कि बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 पर कौन उतरेगा?

बैकअप विकेटकीपर कौन

महेंद्र सिंह धोनी इस बार विश्व कप में सिर्फ विकेटकीपर/बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई देंगे. हालांकि अब सवाल उठ रहा है कि विश्व कप के लिए टीम में बैकअप के तौर पर विकेटकीपर कौन होगा? ऋषभ पंत धोनी के बाद विकेटकीपर के तौर पर टीम मैनजमेंट की पसंद हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें काफी बार स्टंपिंग को मिस करते हुए देखा गया है, जिसके बाद धोनी का बैकअप कौन होगा, इसको लेकर भी सवालिया निशान खड़ा हो जाता है.

ऑलराउंडर कौन?

क्रिकेट के खेल में ऑलराउंडर की भूमिका काफी अहम होती है. ऐसे में टीम इंडिया में विश्व कप के लिए कौन ऑलराउंडर की भूमिका में रहेगा, इसको लेकर भी संशय बना हुआ है. हार्दिक पांड्या एक वक्त पर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में उभरकर सामने आए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पांड्या बाहर रहे. वहीं विजय शंकर ने गेंद और बल्ले से फिलहाल आर्श्चय में डाल देने वाला कोई लाजवाब प्रदर्शन नहीं किया है. साथ ही शंकर के पास सिर्फ तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेलने का अनुभव है. ऐसे में ऑलराउंडर की भूमिका में कौनसा खिलाड़ी विश्व कप टीम में शामिल होगा, इस सवाल का जवाब मिलना भी बाकी है.

तीसरा स्पिनर कौन?

स्पिन के मामले में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन तीसरे स्पिनर के तौर पर विश्व कप की टीम में कौन शामिल होगा, इसको लेकर फिलहाल कोई तस्वीर साफ होती दिखाई नहीं दे रही है.

Leave a comment