Virat Kohli
क्या सौरव गांगुली का विराट कोहली को कप्तानी से इस तरह हटाना ठीक है?

क्या सौरव गांगुली का विराट कोहली की कप्तानी पर

भारतीय क्रिकेट गलियारों में अचानक ही बुधवार की शाम को एक बड़ा बदलाव हो गया। बीसीसीआई और भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में सेवाएं दे रहे विराट कोहली को वनडे कप्तानी से बेदखल कर दिया गया। विराट कोहली टीम इंडिया का पिछले 4 साल और 10 महीनों से नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन उन्हें एक झटके में ही कप्तानी से बाहर कर हैरानी भरा फैसला ले लिया।

सौरव गांगुली आखिर कैसे हो गए इतने सख्त

कोहली जैसे विराट कप्तान और बल्लेबाज को इस तरह से कप्तानी से बाहर करना समझ से बिल्कुल परे है। बीसीसीआई का रवैया विराट कोहली को लेकर इस बार बहुत ही गंभीर नजर आया। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का विराट कोहली को लेकर ये रवैया सही था?

पिछले ही महीने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के संपन्न होने के साथ ही विराट ने अपनी दिल की बात मानते हुए टी20 फॉर्मेट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, लेकिन वो उस समय साफ कर चुके थे कि वो वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना जारी रखेंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने कोहली को लेकर इतना सख्त रवैया कैसे अख्तियार कर लिया, ये अपने आप में हैरान करने वाली बात है।

यह भी पढ़ें | Video: बीच मैच में अंग्रेज ने ऑस्ट्रलियाई लड़की को किया ‘KISS’, स्टेडियम में बज उठी तालियां

दादा भी कर चुके हैं ऐसी परिस्थितियों का सामना

हो ना हो विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की सहमति से ही हुआ होगा। आखिर दादा वनडे में कप्तानी को लेकर विराट कोहली पर इतने सख्त कैसे हो सकते हैं, बल्कि उन्होंने खुद इस तरह की परिस्थितियों का सामना खुद की कप्तानी के दौरान किया था।

जिस स्थिति को सौरव गांगुली ने झेला, उसी से अब विराट कोहली को भी रूबरू करवाया गया है। साल 2005-06 में, जब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे, उस समय तात्कालिक कोच ग्रैग चैपल ने देखते ही देखते सौरव गांगुली को कप्तानी से हटा दिया। अब सौरव गांगुली ने भी कहीं ना कहीं ग्रैग चैपल, जैसा रवैया अपनाते हुए विराट कोहली को कप्तानी से बाहर कर दिया।

फैंस की आलोचना के बाद गांगुली ने दी सफाई

विराट कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त करने के बाद सौरव गांगुली को कोहली के फैंस से जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फैंस दादा पर काफी भड़के हुए हैं, कुछ ने तो इतना तक कह दिया कि ग्रैग चैपल ने सौरव गांगुली के साथ, जो किया था वो सही था।

फैंस के गुस्से का शिकार बनने के बाद सौरव गांगुली को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा, जहां उन्होंने इस पर अपनी बात कहते हुए बताया कि उन्होंने विराट कोहली के द्वारा जब टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी गई थी, तब उन्हें काफी मनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो नहीं माने। इतना ही नहीं बीसीसीआई का ये भी मानना है कि कि सफेद गेंद की फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना टीम की विचारधारा से मेल नहीं खा सकती है।

बीसीसीआई अध्यक्ष को पहले ही कर देना था साफ

ठीक है विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद उनका वनडे में भी कप्तानी से जाना तय था। ठीक है कि सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट में एक कप्तान हो तो टीम के लिए ज्यादा बेहतर है। ये भी सही है कि रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी देने से टीम इंडिया का भला ही होगा, लेकिन सौरव गांगुली, जो बात अब बता रहे हैं, उसे वो पहले भी बता सकते थे। कोहली के टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किए हुए तो 2-3 महीनें हो चुके हैं, तो इतने समय तक दादा चुप रहे और अब, जब उन पर सवाल खड़े हुए तो वो चुप्पी तोड़ते हुए सामने आ गए।

सौरव गांगुली, जैसे दिग्गज का विराट कोहली के प्रति इस तरह के रवैये की उम्मीद तो किसी ने नहीं की थी, तो क्या दादा खुद ही नहीं चाहते थे कि विराट कोहली वनडे कप्तान बने रहे। क्या वो अब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर भरोसा दिखा रहे हैं, जो भी हो लेकिन विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने में कहीं ना कही सौरव गांगुली की बड़ी गलती है, क्योंकि उन्हें उसी वक्त स्पष्ट कर देना था, जब विराट ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी।

चैंपियन बल्लेबाज को एक झटके में हटाया कप्तानी से

टीम इंडिया लिए पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी से इस्तीफे के बाद उनकी विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया विराट कोहली ने. विश्व क्रिकेट के इस नायाब बल्लेबाज ने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी से सफलता के नए आयाम को स्थापित किया है, उसी तरह से इन्होंने अपनी कप्तानी में भी विश्व क्रिकेट में डंका बजाया, लेकिन आज ये स्थिति हो चली है कि भारत के इस सबसे ज्यादा विनिंग परसेंटटेज रखने वाले कप्तान को दूध से मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया है।

Leave a comment