इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है. इरफ़ान ने भारतीय गेंदबाजों को अंग्रेजी कप्तान जो रूट को रन बनाने से रोकने का गुरुमंत्र दिया है.

बता दें कि रूट इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में दो शतक जड़े थे. अब रूट को भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

पठान ने कहा, “देखिए, रूट का खेल देखें तो, जिस तरह से वह छोटा पैर निकालते हैं बैकफुट का गेम उनका बहुत ज्यादा है तो मुझे लगता है कि प्लान रहेगा कि जब हमारे स्पिनर गेंदबाजी करें तो उनको ज्यादा फ्रंटफुट पर खिलाएं. उनका स्वीप शॉट बाहर निकालने की बात रहेगी तो इसको लेकर किस तहर से प्लान करते हैं फील्डिंग किस तरह से लगाते हैं रूट के लिए देखना होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “जब हम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तो स्टीव स्मिथ के लिए भी काफी अच्छा प्लान किया था. सबको पता है कि इंग्लैंड के लिए जो रूट बहुत ही ज्यादा अहम बल्लेबाज है. अगर उनको आउट कर दिया वो सबसे ज्यादा फॉर्म में हैं.” गौरतलब है कि सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Leave a comment